नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- भारत में घूमने-टहलने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं, जिन्हें शायद आपने एक्सप्लोर न किया हो। ऐसे ही कुछ मंदिर भी हैं, जिनके बारे में मान्यता है कि यहां हर भक्त की मुराद पूरी हो जाती है। बस सच्चे मन और आस्था के साथ आपको मंदिर जाना होगा। अगर आप अपने पाप धोना और मन की शांति-सुकून चाहते हैं, तो मरने से पहले एक बार इन शक्तिशाली मंदिर के दर्शन करने जरूर जाएं। चलिए इनके बारे में आपको बताते हैं।काशी विश्वनाथ बनारस शहर अपने आप में धार्मिक माना जाता है, जहां लोग मरने के बाद भी जाते हैं। लेकिन आप बनारसी के काशी विश्वनाथ के दर्शन मरने से पहले कर सकते हैं। ये मंदिर जितना खूबसूरत बना है, उतना ही चमत्कारी भी है। ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और यहां पर उनकी मूर्ति विराजमान है।वैष्णो देवी जम्मू-कश्मीर के कटरा में बसा है वैष्णो देवी।...