नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता देश में वायु प्रदूषण को लेकर एक नई रिपोर्ट ने गंभीर तस्वीर सामने आई है। सेंटर फार रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (सीआरईए) की नवीनतम सैटेलाइट रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली पूरे देश में सबसे अधिक प्रदूषित राज्य है। यहां आबादी के आधार पर औसत पीएम 2.5 का स्तर 101 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया, जो राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता मानक (एनएएक्यूएस) से अधिक है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के 60 फीसद जिलों यानी 749 में से 447 जिले में राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मानक से ऊपर प्रदूषण झेल रहे हैं। किसी भी राज्य या जिले का स्तर डब्ल्यूएचओ की सुरक्षित सीमा के भीतर नहीं पाया गया। देश के 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में से 28 में कम से कम एक जिला ऐसा है जहां वायु प्रदूषण राष्ट्रीय मानक से अधिक...