नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- भारत में घूमने-फिरने की जगहों की कमी नहीं हैं। यहां पर एक से बढ़कर एक एडवेंचर, रोमांटिक जगहें हैं, जहां आप दोस्तों और पार्टनर संग घूमने जा सकते हैं। आजकल लोग शादी से पहले ही हनीमून डेस्टिनेशन प्लान कर लेते हैं। अगर आप भारत में ही हनीमून मनाने का प्लान कर रहे हैं, तो कुछ रोमांटिक डेस्टिनेशन्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। इन जगहों पर आपको सुकून, शांति मिलेगी और कम बजट में पूरा ट्रिप प्लान भी हो जायेगा। गोवा- भारत के सबसे फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है गोवा। गोवा में बीच के किनारे आप पत्नी संग रोमांटिक पल गुजार सकते हैं। गोवा में आप नाइट लाइफ पार्टी भी एन्जॉय कर सकते हैं। यहां पर घूमने के लिए भी काफी कुछ है जैसे कैलेंगुट बीच, अंजुना बीच, बागा बीच, बागाटोर बीच, सिंकेरियन बीच, पालोलेम बीच। गोवा घूमने जाने...