नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- भारत आस्था और श्रद्धा की भूमि है। यहां अनगिनत मंदिर हैं, जिनकी महिमा विश्व भर में प्रसिद्ध है। हर राज्य, हर शहर में कोई ना कोई ऐसा पवित्र स्थान है, जहां लाखों श्रद्धालु हर साल अपनी मनोकामनाओं के पूरा होने की आस मन में ले कर पहुंचते हैं। इन मंदिरों में केवल पूजा ही नहीं, बल्कि विश्वास की गूंज सुनाई देती है। ऐसे में देश में कुछ ऐसे प्रसिद्ध मंदिर है जिनके बारे में यह आस्था बहुत गहरी है कि यहां पहुंचने मात्र से मन की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ चमत्कारी मंदिरों के बारे में, जिनके बारे में ऐसी मान्यता है कि यहां पहुंचने वाले हर भक्त के मन की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर को भगवान शिव का निवास माना जाता है। यह मं...