नई दिल्ली, जुलाई 22 -- सनातन धर्म में सावन के साथ नाग पंचमी के पर्व का भी विशेष महत्व माना गया है। नाग पंचमी का पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह पर्व 29 जुलाई को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नागपंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से कुंडली का कालसर्प दोष दूर हो जाता है। यही वजह है कि लोग इस दिन नागों की पूजा करते हुए उन्हें दूध चढ़ाते हैं और उनसे अपने खुशहाल जीवन का आशीर्वाद मांगते हैं। यूं तो भारत में कई नाग मंदिर मौजूद हैं। लेकिन आज आपको भारत के 5 ऐसे रहस्यमयी फेमस नाग मंदिरों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका ना सिर्फ इतिहास बेहद रोचक है बल्कि यहां आकर पूजा करने वाले व्यक्ति की कुंडली का कालसर्प दोष तक ठीक हो जाता है।भारत के 5 फेमस नाग मंदिर, जहां पूजा करने से दूर होता है कालसर्प दोषना...