नई दिल्ली, जुलाई 21 -- घुमक्कड़ लोगों को घूमने का बस बहाना चाहिए होता है, जो उन्हें अगस्त महीने में मिलने वाला है। दरअसल, अगस्त में इस बार एक लंबा वीकेंड पड़ रहा है। जिसमें घूमने के शौकीन लोग एक मिनी ट्रिप प्लान कर सकते हैं। बता दें, इस बार 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस, शुक्रवार को पड़ रहा है। जिसके बाद ज्यादातर लोगों की 16 और 17 तारीख की शनिवार-रविवार की छुट्टी रखेगी यानी आपके पास लॉन्‍ग वीकेंड है। इस मौके पर अगर आप दिल्ली से कुछ ही घंटे की दूरी पर घूमने के लिए बेस्ट जगहें ढूंढ रहे हैं तो हर बार की तरह किसी एक ही हिल स्टेशन का प्लान ना बनाएं। भारत में कई ऐसे खूबसूरत ट्रैवल प्लेस हैं, जहां पहुंचकर यात्रियों को विदेशों जैसी फील आता है। ब्रिटिश काल के बसाए गए इन शहरों में आज भी प्राकृतिक सुंदरता के बीच यूरोपीय वास्तुकला की मिसालें पेश करती...