नई दिल्ली, जुलाई 16 -- भारत एक आध्यात्मिक देश है और इसके हर कोने-कोने में आपको कोई ना कोई मंदिर, मस्जिद या गिरिजाघर देखने को मिल ही जाएगा। यहां के मंदिरों में भी इतनी विविधताएं हैं कि ये आपको चौंकाने से कभी नहीं चूकते। अब मंदिर का नाम आप सुनते होंगे तो जाहिर है आपके मन में आता होगा कि वहां जरूर किसी देवी-देवता की पूजा होती होगी। लेकिन आपको शायद जानकार हैरानी हो लेकिन भारतवर्ष में आज भी कई ऐसे मंदिर मौजूद हैं, जहां किसी देवता की नहीं बल्कि राक्षसों की पूजा होती है। जी हां, इन मंदिरों में लोग पूरी आस्था के साथ राक्षसों की पूजा करते हैं और इनसे जुड़ी कई मान्यताएं भी हैं। चलिए आज मंदिरों के इसी अनोखे सफर पर चलते हैं और ऐसे मंदिरों के बारे में जानते हैं।पूतना का मंदिर श्रीकृष्ण लीला के बारे में जरा भी जानते होंगे हो राक्षसी पूतना के नाम से आप ...