नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- असम का सबसे बड़ा शहर गुवाहाटी शनिवार को देश के सबसे नये टेस्ट स्टेडियम के रूप में पदार्पण करेगा जब भारत का सामना दूसरे और आखिरी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से होगा। पूर्वोत्तर के एकमात्र क्रिकेट आयोजन स्थल गुवाहाटी को ' पूर्वोत्तर का द्वार' भी कहा जाता है। इस शहर में इस साल की शुरूआत में पहली बार आईसीसी विश्व कप के मैच खेले गए थे। बरसापारा स्टेडियम में पारपंरिक लाल गेंद के क्रिकेट के आयोजन को लेकर आयोजकों, प्रशंसकों, पत्रकारों और आम जनता में काफी रोमांच है। असम के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिंया ने पीटीआई से कहा, 'यह हमारे लिये ऐतिहासिक दिन होगा। टेस्ट वेन्यू के तौर पर पहचान मिलना हर क्रिकेटप्रेमी क्षेत्र का सपना होता है। यह कल पूरा होने जा रहा है।' उन्होंने कहा, 'गुवाहाटी में 1983 से वनडे...