नई दिल्ली, मई 7 -- Pakistan stock market: पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा मिसाइल हमले किए जाने के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार में हाहाकार मच गया है। ऑपरेशन सिंदूर की खबर से पाकिस्तान निवेशकों में दशहत फैल गया है। पाकिस्तान का शेयर बाजार बूरी तरह क्रैश हो गया। पाकिस्तान के प्रमुख शेयर बाजार इंडेक्स कराची-100 (KSE100) में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 6,272 अंकों (5.5%) की गिरावट देखी गई। यह मंगलवार के 113,568.51 के बंद स्तर की तुलना में 107,296.64 के निचले स्तर पर पहुंच गया।पहलगाम अटैक के बाद लगातार टूट रहा पाक मार्केट बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी अटैक के बाद से ही पाकिस्तान के शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। तब से अब तक पाकिस्तान का बाजार लगभग 8% तक गिर गया है। वहीं...