नई दिल्ली, जुलाई 4 -- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान पर इतने करारे हमले किए कि इस्लामाबाद को अमेरिका के आगे गिड़गिड़ाना पड़ा था। पाकिस्तान सीजफायर करवाने के लिए लगातार अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप से कह रहा था। यह दावा पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार नजम सेठी ने किया है। हाल ही में आए एक इंटरव्यू में नजम सेठी ने पोल खोलते हुए कहा कि मई में भारत के साथ चार दिवसीय सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तान लगातार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से संपर्क कर रहा था। सेठी ने दावा किया कि ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने में मध्यस्थता की। इसके लिए पाकिस्तान ने ट्रंप का धन्यवाद भी किया। हालांकि, भारत ने दोनों देशों के बीच किसी भी तीसरे की मध्यस्थता से साफ इनकार किया है। भारत ने कहा है कि दोनों देशों में सीजफायर को लेकर डीजीएमओ क...