इस्लामाबाद, मई 13 -- ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने पहली बार अपने सैनिकों के मारे जाने की बात कबूली है। पाकिस्तानी सेना का कहना है कि भारत के हमले में उसके 11 सैनिक मारे गए। इसके अलावा, पाक सेना ने बताया कि 40 'नागरिकों' की भी मौत हुई है। हालांकि पाकिस्तान के इतिहास को देखते हुए इन आंकड़ों पर संदेह जताया जा रहा है। दरअसल इससे पहले भारतीय सेना ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में 30 से 40 पाकिस्तान सैनिकों और 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मारने की बात कही थी। पाकिस्तान ने आतंकियों को आम नागरिक के तौर पर पेश किया है और उनके जनाजे में कई आर्मी अफसर भी शामिल हुए थे। पाकिस्तान की सरकारी मीडिया संस्था PTV के अनुसार, "भारत के हमले में पाकिस्तान की रक्षा करते हुए कम से कम 11 सैनिक शहीद हो गए और 78 अन्य घायल हुए...