इस्लामाबाद, मई 7 -- भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान ने इस सैन्य कार्रवाई को धार्मिक रंग देने की कोशिश शुरू कर दी है। भारतीय वायु सेना ने 7 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक की, जिसे भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब बताया है। पहलगाम हमले में 26 नागरिकों की मौत हुई थी, जिसमें एक नेपाली पर्यटक भी शामिल था। पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता DG ISPR मेजर जनरल अहमद चौधरी ने आज सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि भारत की ओर से किए गए हमलों में अब तक छह स्थानों पर कुल 24 हमले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 8 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत, 35 घायल और 2 लोग लापता हैं। DG चौधरी ने कहा, "हमारे नुकसान का आंकलन करने के बाद यह जानकारी दी जा रही है कि भ...