नई दिल्ली, जून 27 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ व्यापारिक संबंधों और टैरिफ नीति पर अहम बयान दिया है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि भारत में फिलहाल व्यापार काफी प्रतिबंधित है। नई दिल्ली के साथ यूएस एक ऐसे समझौते की दिशा में काम कर रहा है, जिससे व्यापार बाधाएं कम हो सकें। ट्रंप ने संकेत दिया कि वह भारत के साथ व्यापार बाधा पूरी तरह हटाने की उम्मीद रखते हैं। हालांकि, उन्होंने इसे अकल्पनीय जैसा बताते हुए कहा कि यह लक्ष्य शायद तुरंत हासिल न हो। राष्ट्रपति ट्रंप के बयान से साफ है कि अमेरिका भारत के साथ व्यापार को आसान बनाने के लिए गंभीर है, लेकिन भारत भी अपनी नीतियों में बदलाव काफी सोच-समझकर करेगा। यह भी पढ़ें- इजरायल से जंग खत्म होते ही IAEA से रिश्ता तोड़ने चला ईरान, रूस ने दे दी हिदायत यह भी पढ़ें- US में जन्म तो मिलेगी ...