संयुक्त राष्ट्र, सितम्बर 26 -- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र के मंच पर भारत से बातचीत को लेकर गिड़गिड़ाते नजर आए। शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र की आम बहस को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि उनका देश सभी लंबित मुद्दों पर भारत के साथ समग्र, व्यापक और परिणामोन्मुखी बातचीत के लिए तैयार है। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान बातचीत और कूटनीति के जरिए विवादों के शांतिपूर्ण समाधान में विश्वास करता है। वहीं, सिंधु जल समझौते को लेकर भी अपना रोना-रोते नजर आए। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया भर के राष्ट्रों की इस प्रतिष्ठित सभा के समक्ष यह मेरा सबसे ईमानदार और गंभीर प्रस्ताव है। पाकिस्तान सभी लंबित मुद्दों पर भारत के साथ एक समग्र, व्यापक और परिणामोन्मुखी वार्ता के लिए तैयार है। यह समग्र वार्ता 2003 में शुरू...