नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तनाव के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने कूटनीतिक गलियारों में चर्चाओं को तेज कर दिया है। दरअसल, बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर डॉ मुहम्मद यूनुस और पाकिस्तान के उच्चायुक्त इमरान हैदर एक साथ बैठे हुए हैं और मुस्कुराते हुए एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं। हालांकि इसे महज एक शिष्टाचार बैठक बताया जा रहा है, लेकिन भारत के नजरिए से यह बिल्कुल ऐसा नहीं लगता। बताया जा रहा है कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बांग्लादेश को भारत से दूर करना और पाकिस्तान से मजबूत संबंध स्थापित करना है।ढाका-कराची के बीच सीधी उड़ानें दरअसल, पाकिस्तान के बांग्लादेश में उच्चायुक्त इमरान हैदर ने रविवार को ढाका स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पाकिस्ता...