नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार वाइट हाउस में आने के कुछ समय बाद ही भारत और अमेरिका के रिश्तों में तनाव आ रहा है। व्यापारिक समझौते को लेकर दोनों सरकारों के बीच में अभी भी वार्ता चल रही है। वहीं, दूसरी और रूस से तेल खरीद के चलते ट्रंप प्रशासन ने भारत पर टैरिफ लगा रखा है। अमेरिकी सरकार की भारत के खिलाफ जारी इन नीतियों की पूर्व अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की नीतियां वैश्विक स्तर पर अमेरिका की स्थिति को नुकसान पहुंचा रही हैं। पिछले हफ्ते हावर्ड केनेडी स्कूल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए रायमोंडों ने ट्रंप प्रशासन की सबसे गंभीर गलतियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने अमेरिका के सभी सहयोगियों को नाराज कर दिया है। अमेरिका को ग्रेट बनाने ...