बरेली, नवम्बर 17 -- बरेली। जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती के मार्गदर्शन में महिलाओं द्वारा सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत के सर्वांगीण विकास में महिला शक्ति की भूमिका पर केंद्रित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रंजना सोलंकी ने दीप प्रज्वलन करके किया। मुख्य वक्ता स्वप्निल शर्मा ने परिवार और समाज में नारी के योगदान पर प्रकाश डालते हुए संस्कारयुक्त वातावरण, संयुक्त परिवार की महत्ता, स्वदेशी पद्धति व अन्य विषयों पर जोर दिया। मुख्य अतिथि रंजना सोलंकी ने महान भारतीय नारियों के प्रेरक प्रसंग साझा किए, जबकि डॉ. ममता गर्ग ने बच्चों में संस्कृति व पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी की विजेता महिलाओं और महान नारियों के रूप में सजे बच्चों को सम्मानित कि...