सहरसा, सितम्बर 6 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय सहरसा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति, भारतीय परंपरा के महान दार्शनिक और आदर्श शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शिक्षक दिवस को मनाया गया। प्रधानाचार्य डॉक्टर गुलरेज रोशन रहमान ने कहा डॉ. राधाकृष्णन भारत के एक सर्वश्रेष्ठ व विश्व स्तर के महान विचारक थे। उनकी जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के ज्ञान, बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में उनके मार्गदर्शन और समाजसेवा में उनके योगदान का सम्मान करना है। पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. ललित नारायण मिश्र ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन के निर्माण में बहुमूल्य भूमिका निभाते हैं। माता-पिता हमें जीवन देते हैं, परंतु जीवन को...