नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- भारत में देखने के लिए बेहद सुंदर नजारे हैं। लेकिन साफ-सफाई के नाम पर अक्सर यहां के शहर पीछे रह जाते हैं। लेकिन कुछ गांव ऐसे हैं जिन्हें इंडिया के सबसे क्लीन विलेज की लिस्ट में शामिल किया जाता है। जिनमे से एक को एशिया का सबसे साफ-सुथरा गांव माना जाता है। तो अगर आप हरियाली और सफाई पसंद करते हैं तो एक बार इन गांव की सैर जरूर कर लें।मौलिन्नौंग मेघालय का ये छोटा सा गांव मौलिन्नौंग एशिया के सबसे साफ-सुथरे गांव के रूप में जाना जाता है। यहां की चमचमाती साफ-सुथरी सड़कें स्थानीय लोगों की मेहनत का नतीजा है। इस गांव में बांस के कूड़ेदान होते हैं और हर रोज लोग रास्ते की सफाई करते हैं। यहां पर प्लास्टिक पर बैन है और पूरे रास्ते में फूलों की क्यारी लगी है। इस गांव में पेड़ की जड़ों से बना ब्रिज है।कोनोमा नागालैंड की पहाड़ियों मे...