नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- Putin India Visit: 4 साल बाद भारत के दौरे पर पहुंचे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के लिए एक और सौगात का ऐलान कर दिया है। पुतिन ने भारत के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र कुडनकुलम को उसकी पूरी क्षमता तक पहुंचाने को लेकर बड़ा न्यूक्लियर कमिटमेंट किया है। पुतिन ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि रूस भारत के साथ मिलकर कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना को उसकी पूरी क्षमता तक ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पुतिन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम भारत के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट कुडनकुलम पर एक फ्लैगशिप प्रोजेक्ट चला रहे हैं। छह में से दो रिएक्टर ऊर्जा नेटवर्क से जुड़ चुके हैं और चार का निर्माण जारी है। प्लांट का पूरा आउटपुट हासिल होने पर यह भारत की ऊर्...