नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- Top Highest Paying Careers in India : आज के जमाने में करियर सिर्फ नौकरी का नाम नहीं, ये आपकी पहचान, आपकी कमाई और आपकी तरक्की का रास्ता है। भारत में कई ऐसे प्रोफेशन हैं जहां कदम रखते ही मौके खुल जाते हैं, सैलरी आसमान छूती है और समाज में अलग ही इज्जत मिलती है। ये करियर न सिर्फ पैसे कमाने के मामले में टॉप पर हैं, बल्कि इनकी मांग आने वाले कई सालों तक कम होने का नाम भी नहीं लेगी।डॉक्टर बन खूब कमाएं नाम और पैसा भारत में डॉक्टर का पेशा हमेशा से प्रतिष्ठा और भारी आय दोनों ही मामले में सबसे ऊपर माना जाता है। MBBS के बाद शुरुआती पैकेज ही कई बार लाखों में पहुंच जाता है और स्पेशलाइजेशन के बाद कमाई कई गुना बढ़ जाती है। बड़े अस्पतालों और निजी क्लीनिकों में अनुभवी डॉक्टर प्रति वर्ष करोड़ों की इनकम तक हासिल कर लेते हैं, और इस पेशे...