नई दिल्ली, अगस्त 7 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के खिलाफ चीन खुलकर भारत के सपोर्ट में उतरा है। चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा हाल ही में भारत पर लगाए गए टैरिफ के बाद एक बयान में इसे अमेरिका की दादागिरी बताते हुए कहा है कि धौंस जमाने वालों को अगर थोड़ी सी भी ढील दे दी जाए, तो वे इसका फायदा उठाने लगते हैं। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में भारत से आयात होने वाले उत्पादों पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने कहा है कि भारत रूस से बहुत अधिक व्यापार कर रहा है, और इसीलिए वे भारत पर अधिक जुर्माना लगा रहे हैं। भारत में चीनी राजदूत जू फेइहोंग ने गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। चीनी राजदूत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "गिव ऐन इंच टू बुली, ही विल ट...