रांची, अप्रैल 15 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के बचरा डीएवी स्कूल में भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इसका शुभारंभ स्कूल की प्राचार्या डॉक्टर रेशु चौधरी ने उनकी तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के साथ किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के संविधान का निर्माण करने में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है जिसे युगों- युगों तक याद किया जाता रहेगा। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं और स्कूली बच्चों ने डॉ भीमराव आंबेडकर के जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वरीय शिक्षक एसके पांडेय, एके लाल, राकेश कुमार, आभा खन्ना, एस डे समेत अन्य शिक्षक- शिक्षिकाएं और स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...