हरदोई, नवम्बर 26 -- हरदोई। बुधवार को अधिवक्ता परिषद अवध हरदोई इकाई की ओर से रसखान प्रेक्षागृह में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय 'वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारतीय संविधान' रहा। मुख्य वक्ता उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय ने संविधान की प्रस्तावना, मूल अधिकारों तथा वर्तमान न्यायिक परिदृश्य पर विस्तृत प्रकाश डाला। अधिवक्ताओं ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के योगदान को याद करते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था को और मजबूत करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम सफलतापूर्वक होने पर आयोजक मंडल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...