छपरा, जुलाई 8 -- छपरा शहर के राजेंद्र स्टेडियम में परमहंस दयाल जी महाराज के समाधि स्मृति समारोह में जुटे हजारों लोग छपरा को तीर्थ स्थल के रूप में घोषित करे सरकार फोटो- 21 रिवाइज- मंगलवार को शहर स्थित राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित महात्मा परमहंस दयाल जी महाराज के समाधि स्मृति समारोह में उपस्थित कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दूबे, सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल व अन्य छपरा। भारत सरकार के कोयला राज्य राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि भारत के संतों की महिमा महान है। सारण के जिस महान संत की समाधि को पाकिस्तान के कट्टर पंथियों के द्वारा तोड़ा गया,उस संत की महिमा ऐसी है कि उसे कट्टर पंथियों के बीच में ही वहां के सुप्रीम कोर्ट ने पुनः मंदिर निर्माण कराने का आदेश दिया। इससे पता चलता है कि परमहंस दयाल जी की महिमा कितनी महान थी। कोयला राज्य मंत्री...