रांची, अप्रैल 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल झारखंड प्रदेश की ओर से राज्य में जिला केंद्र व प्रखंड स्तर 25 अप्रैल को जिला आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यकर्ता इस मौके पर पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देंगे। परिषद के प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत एवं प्रदेश मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने कहा, अब समय आ गया है कि इस्लामिक जिहादी पाकिस्तान व उसके कश्मीरी स्लीपर सेल के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हो। घाटी में फिर से सिर उठाने वाले मजहबी आतंकवाद का खात्मा जरूरी है। उन्होंने आशंका जताई कि 1990 के दौर के आतंकवाद को फैलाने का दुस्साहस हो रहा है। भारत सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। यह जानकारी परिषद के प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख प्रकाश रंजन ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...