मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। 'भारत एक विभाजन की विभिषिका विषय पर शनिवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में एक गोष्ठी हुई। सांस्कृतिक उत्थान समिति और उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्यसभा के पूर्व सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने भारत के विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। चैंबर के अध्यक्ष श्याम सुंदर भिमसेरिया ने पूर्व सांसद प्रो. सिन्हा और आरएसएस के प्रांत प्रचारक रविशंकर सिंह बिसेन का स्वागत किया। चंद्रमोहन खन्ना ने विषय प्रवेश कराते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा खींची। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस मौके पर 'भारत एक विभाजन की विभिषिका विषय पर पूर्व में स्कूलों और महाविद्यालयों में हुई प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। कांग्रेस का रहा...