बरेली, सितम्बर 21 -- सौ फुटा रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में भाजपा की ओर से प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 11 वर्ष के कार्यकाल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए देश के सभी क्षेत्र सभी वर्गों का बिना किसी भेदभाव के विकास कराया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत में अभूतपूर्व विकास हुआ है। भारत के इस विकास मॉडल की पूरे विश्व ने सरहाना की है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा, बहोरन लाल मौर्य, डॉ डीसी वर्मा, डॉ एमपी आर्य, रश्मि पटेल, पूर्व जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा, राजकुमार शर्मा, पूरन लाल लोधी, डॉ हरिशंकर गंगवार, अंकित शुक्ला, अंकित माहेश्वरी, वीरपाल गंगवार, मेघनाथ सिंह कठेरिया, डॉ निर्भय गुर्जर, श्रुति गंगवार, तेजेश्वरी सिंह, चंचल गंगवार, नीरेंद्र सिं...