अयोध्या, जून 1 -- रौजागांव। रूदौली के विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि कृषि प्रधान देश भारत की प्रगति और विकास की रीढ़ वैज्ञानिक हैं। नई- नई प्रजातियों की खोज की बदौलत ही आज हम इतनी बड़ी आबादी का पेट भर पा रहें हैं। यह बातें विधायक ने शनिवार को रुदौली ब्लॉक के जखौली ग्राम में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में कहीं। कार्यक्रम में आशीष वर्मा, डॉ. आशीष, गन्ना समिति के सचिव अनिल कुमार ने गन्ना किसानों को अधिक उपज लेने के गुर बताए। इस दौरान जियालाल कनौजिया, पवन कुमार रावत, बलदेव धीमान, राम सरन वर्मा, लक्ष्मीकांत तिवारी, जयचंद्र वर्मा, राम केवल यादव, अनिल कुमार गौर, संजय यादव, विकास मिश्र, राम प्रेस यादव, कल्लू पंडित, राज कुमार, कुशमेश, जगतधारी, अयोध्या प्रसाद लोधी, साधू रावत, बलराम सिंह व अन्य मौजूद रहे। -------------

हिंदी हि...