नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- तेल अवीव, विशेष संवाददाता। इजराइल के साथ होने वाले मुक्त व्यापार समझौते से न सिर्फ दोनों देशों के बीच सामानों का द्विपक्षीय व्यापार बढेगा बल्कि इससे भविष्य में रक्षा क्षेत्र में भी सहयोग मजबूत होगा। साथ ही भारत के पेशेवरों एवं प्रशिक्षित श्रमिकों के लिए भी रोजगार के मौके बढ़गे। सूत्रों की मानें तो भारत की कोशिश होगी की मुक्त व्यापार समझौते के दायरे में कुछ रक्षा तकनीकों को भी शामिल करने का प्रयास किया जाए। कई ऐसी रक्षा सामग्री वहां बनती हैं जो दोहरे यानि रक्षा और गैर रक्षा महत्व की हैं। ऐसी तकनीकें भारत के लिए वह महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं। इसके अलावा भारत इजराइल से रक्षा अनुसंधान को लेकर भी कुछ नये समझौते कर सकता है। भारत की यह भी कोशिश है कि मेक इन इंडिया के तहत इस्राइल की कंपनिया भारत में निवेश करें। यह समझौता...