नई दिल्ली, जनवरी 28 -- फॉक्सवैगन ने इंडिया-स्पेक टैरॉन R-लाइन का खुलासा कर दिया है। यह 7-सीटर गाड़ी भारत में ब्रांड की फ्लैगशिप SUV होगी, जो लाइन-अप में टिगुआन R-लाइन SUV से ऊपर होगी। यह 2021 में टिगुआन ऑलस्पेस के बंद होने के बाद प्रीमियम थ्री-रो SUV सेगमेंट में फॉक्सवैगन की री-एंट्री भी है। जबकि टिगुआन R-लाइन को CBU (पूरी तरह से बनी यूनिट) रूट से इम्पोर्ट किया जाता है। टैरॉन R-लाइन एक लोकली असेंबल्ड मॉडल के तौर पर लॉन्च होगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 45 लाख से 50 लाख रुपए के बीच होने की उम्मीद है। इसका मुकाबला, स्कोडा कोडिएक, जीप मेरिडियन और MG ग्लॉस्टर से होगा। फॉक्सवैगन टैरॉन R-लाइन का इंजनफॉक्सवैगन टैरॉन R-लाइन में वही 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो टिगुआन R-लाइन में भी है। यह 204hp का पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो 7-स्पीड ...