नई दिल्ली, अगस्त 5 -- मोहम्मद सिराज। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट के हीरो। जिन्होंने अपने जोश, जज्बे और जुझारूपन से विरोधियों तक को अपना कायल बना दिया है। शुभमन गिल के शब्दों में वह किसी भी कप्तान के ड्रीम बोलर हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकलम भी उनके मुरीद हो चुके हैं। न चेहरे पर शिकन, न कोई थकान। चिर-परिचित मुस्कान। सीरीज के सभी 5 मैच। 185 से ज्यादा ओवर लेकिन हर गेंद में जैसे वह अपना सब कुछ झोंक रहे थे। सीरीज में सबसे ज्यादा 23 विकेट झटके। सिराज आज जो कुछ भी हैं अपने जिद और जुनून की बदौलत। जिद ऐसा कि बिरयानी के लिए मशहूर हैदराबाद के इस लड़के ने अपने पसंदीदा बिरयानी से तौबा कर लिया ताकि वह फिट रह सके और भारत का प्रतिनिधित्व कर सके। यह भी पढ़ें- इसे डिक्शनरी से मिटा दो...गावस्कर ने 'वर्कलोड मैनेजम...