नई दिल्ली, जून 27 -- इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण कमजोर नजर आई। जसप्रीत बुमराह को छोड़कर मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर विकेट लेने के लिए तरसते हुए नजर आए और काफी महंगे भी रहे। एकमात्र स्पिनर रविंद्र जडेजा लीड्स में सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके। जडेजा ने कसी हुई गेंदबाजी की थी लेकिन दूसरे छोर से उन्हें मदद नहीं मिल रही थी। पूर्व क्रिकेटर दूसरे मैच के लिए भारतीय टीम में बदलाव देखना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को कुलदीप यादव को शेष बचे मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए। माइकल क्लार्क ने बियॉन्ड23 पॉडकास्ट में कहा, ''गेंदबाजी के लिहाज से मैं किसी एक गेंदबाज पर नहीं कहूंगा लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें कुलदीप को मैच में शाम...