नई दिल्ली, मई 27 -- भारत लगातार अपने डिफेंस पावर को मजबूत करने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) देसी कावेरी जेट इंजन की टेस्टिंग रूस में कर रहा है। इस इंजन को भारत में बनाए जा रहे लंबी दूरी के अनमैन्ड कॉम्बैट एरियल व्हीकल (UCAV) में इस्तेमाल करने की प्लानिंग है। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि कावेरी इंजन की टेस्टिंग रूस में चल रही है और अभी करीब 25 घंटे की टेस्टिंग बाकी है। इसके लिए स्लॉट्स वहां की अथॉरिटीज से मिलने वाले हैं। कावेरी इंजन को लेकर दिलचस्पी काफी बढ़ी है, क्योंकि मीडिया में #FundKaveri ट्रेंड चल रहा है। इसके जरिए लोग सरकार से इस प्रोजेक्ट को और फंड करने की मांग कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के बाद कैंपों में लौटने लगे आतंकी, PoK में हुए ऐक्टिव; BSF अलर्ट यह भी पढ़ें- स्टील्थ ...