मुरादाबाद, सितम्बर 15 -- रक्षा एवं स्त्रातेजिक अध्ययन विभाग हिंदू कॉलेज और 24वीं बटालियन एनसीसी की कॉलेज यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में रक्षा अध्ययन विभाग के स्मार्ट क्लास में व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। दूसरे दिन रक्षा अध्ययन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. चंद्रजीत और रक्षा अध्ययन विभाग के प्रभारी प्रो. आनंद कुमार सिंह ने कहा कि भारत के रक्षा संगठन और उसकी सरंचना विषय पर बतौर अतिथि व्याख्याता व्याख्यान प्रस्तुत किया। रक्षा अध्ययन विषय और एनसीसी के कैडेट्स शामिल हुए। डॉ. चंद्रजीत ने बताया कि भारत के रक्षा संगठन में रैंकिंग का विशेष महत्व होता है। व्याख्यानमाला का संचालन कैप्टन राजीव चौहान ने किया। डॉ. मो. साकिब, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. अनुपमा मिश्रा, डॉ. मदन मोहन शुक्ला, डॉ. आलोक यादव, डॉ. चरण सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...