हाथरस, सितम्बर 2 -- हाथरस, संवाददाता। मेला श्री दाऊजी महाराज के अखाड़े में मंगलवार को दंगल का आखिरी दिन रहा। विराट कुश्ती दंगल के अंतिम दिन हाथरस में पहली बार विदेशी पहलवानों का आगमन हुआ। रामोजी रिजॉर्ट में आयोजित प्रेस वार्ता में विख्यात पहलवान स्वर्गीय दारा सिंह के पुत्र बिंदु दारा सिंह ईरान के पहलवान अमिक ईरानी और इरफान ईरानी मौजूद रहे। इस दौरान पत्रकारों से बातें करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के युवा पहलवान विदेशों में लोहा मनवा रहे हैं। वॉलीबुड अभिनेता बिंदु दारा सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उनके पिता दारा सिंह भी एक बार मेला श्री दाऊजी महाराज के दंगल में आ चुके हैं। कहा कि आजकल मोबाइल ने युवा पीढ़ी को बर्बाद कर दिया है। मल्य विद्या भारत की प्राचीन कला है, युवाओं को इससे जुड़कर रहना चाहिए। अब भारत के युवा विदेश में अपनी प्र...