अलीगढ़, सितम्बर 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। देश में सिर्फ धर्म सिर्फ सनातन ही होगा अन्य कोई पंथ, मजहब हो सकता है। भारत के युवाओं को राष्ट्र देव बनाकर ईष्ट की तरह पूजन करना चाहिए। जहां राष्ट्र नहीं बचे वहां की स्थिति क्या हैं? आप समझ सकते हैं? कंधार, पाक में भी गौशालाएं थीं, मगर न गोशाला बची न गोपालक। इसलिए राष्ट्र सुरक्षित चाहिए। भारत की रक्षा के लिए अध्यात्म कार्यकर्ता बनकर राष्ट्ररक्षा को मिलकर कार्य करें। यह बातें रविवार को मथुरा रोड सिंघारपुर में केशव सेवाधाम के वार्षिकोत्सव में वृंदावन आनन्दम धाम से आए सदगुरू ऋतेश्वर महाराज ने अपने संबोधन में कहीं।केशव सेवा धाम के माधव सेंटर में आयोजित वार्षिकोत्सव की शुरूआत भारत माता की मूर्ति के समक्ष अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ...