नई दिल्ली, जून 4 -- अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पहुंचे पाकिस्तान को एक बार फिर शर्मिंदगी उठानी पड़ी। इस बार पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत विरोधी प्रोपेगैंडा के तहत दिए अपने बयान के कारण घिर गए। हालांकि, उन्होंने भारत और पाकिस्तान के साथ आतंकवाद से लड़ने और खुफिया जानकारी साझा करने का सुझाव दिया है। फिलहाल, उनके बयान पर भारत की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं आई है। एक वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि भुट्टो मंच पर हैं। वहीं, कुछ पत्रकार भी मौजूद हैं। पत्रकार ने कहा, 'आपके बयान से शुरुआत करते हैं कि हाल ही में कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले का इस्तेमाल राजनीतिक हथियार के तौर पर हो रहा है और भारत में मुसलमानों को शैतानों की तरह दिखाया जा रहा है।' पत्रकार ने कहा, 'मैंने दोनों देशों की ब्रीफिंग देखी है और जहां तक मुझे या...