नई दिल्ली, जुलाई 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी दिल्ली ही नहीं बल्कि भारत के अन्य महानगरों में भी ओजोन का प्रदूषण बढ़ रहा है। विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट में बेंगलुरु जैसे महानगर में पिछले साल के मुकाबले इस बार ओजोन प्रदूषण में 29 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। हाल ही में संस्था द्वारा दिल्ली में ओजोन प्रदूषण को लेकर रिपोर्ट जारी की गई थी। इसी क्रम में बुधवार को बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में ओजोन प्रदूषण का विश्लेषण किया गया है। संस्था के मुताबिक, इन शहरों में इस बार गर्मी के मौसम में कई दिन ऐसे रहे जब ओजोन का स्तर तय मानकों से ज्यादा रहा। पिछली गर्मी के मुकाबले बेंगलुरु में ओजोन का स्तर मानकों से अधिक रहने वाले दिनों की संख्या में 29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जबकि, मुंबई, कोलकाता और...