लखनऊ, अक्टूबर 13 -- विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने रविवार को बुडापेस्ट स्थित अमृता शेरगिल सांस्कृतिक केंद्र में हंगरी में रह रहे भारतीय समुदाय से भेंट की। उन्होंने यूपी में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी साझा की। उन्होंने राज्य में औद्योगिक निवेश, आधारभूत संरचना, कानून-व्यवस्था और पर्यटन के क्षेत्र में हुई अभूतपूर्व प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय हमारे ब्रांड एंबेस्डर हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 'वसुधैव कुटुंबकम् की भावना के अनुरूप हम सबको एक साथ आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा के बजाय सहयोग की भावना से काम करने पर एक परिवार जैसा भाव समाज में स्थापित होगा। भारतवंशी जहां भी हैं, वे अपनी मेहनत, ईमानदारी और परिश्रम से न केवल स्वयं का बल्कि देश का भी नाम रोशन करते हैं। पिछले आठ वर्षों में...