नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस अब भारत पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने भारत को फर्जी खबरें फैलाने वाला बताया है। साथ ही मुल्क में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों से भी इनकार किया है। दिसंबर 2024 में भारतीय विदेश मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए थे कि उस साल बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाकर 2200 हमले किए गए हैं। जीटियो से बातचीत में यूनु्स ने भारत पर झूठी खबरें गढ़ने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा, 'फिलहाल भारत की सबसे बड़ी खासियतों में से एक फेक न्यूज फैलाना है।' साथ ही उन्होंने साफ इनकार किया, 'कोई हिंदू विरोधी हिंसा नहीं है।' बीते साल नवंबर में बांग्लादेश में करीब 30 हजार हिंदुओं ने यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बांग्...