ब्रासीलिया, जुलाई 31 -- भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और ब्रिक्स देश को निशाना बनाया है। इस बार ट्रंप प्रशासन के निशाने पर ब्राजील है। ट्रंप ने बुधवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए ब्राजील पर 50% आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने का ऐलान किया। इस आदेश में ब्राजील की नीतियों और पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के खिलाफ चल रहे आपराधिक मुकदमे को 'आर्थिक आपातकाल' का आधार बताया गया है। ट्रंप ने ब्राजील के 1977 के एक कानून का हवाला दिया जिसके तहत बोल्सोनारो की गिरफ्तारी को उचित ठहराया गया है। इतना ही नहीं, जिस जज ने बोल्सोनारो के खिलाफ मामले की सुनवाई की है उस पर भी अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया है। ट्रंप ने 9 जुलाई को ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को एक पत्र भेजकर इस टैरिफ की धमकी दी थी, ल...