नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- इंग्लैंड ने शनिवार को मेलबर्न में खेले गए चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया ये मुकाबला सिर्फ दो दिन के अंदर ही खत्म हो गया। इससे पहले पर्थ टेस्ट का भी मात्र दो दिन में रिजल्ट आ गया था। हालांकि दोनों मुकाबलों में नतीजे अलग-अलग थे। पहला ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता था, जबकि इंग्लैंड ने चौथे एशेज टेस्ट में जीत का खाता खोला। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम 2011 के बाद ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में हराने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट में सिर्फ भारत से मात खाई थी। ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट पर मात देने का कारनामा सिर्फ भारतीय टीम ने किया था। भारत ने 2018 और फिर 2020 में ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ध...