नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- वेस्टइंडीज के गेंदबाजी कोच रवि रामपाल ने शुक्रवार को कहा कि शामार जोसफ और अल्जारी जोसफ जैसे खिलाड़ियों का चोटिल होना नुकसानदायक रहा क्योंकि इनके नहीं खेलने से भारत दौरे के लिए उनकी टीम कमजोर हो गई। भारत के तीन बल्लेबाजों केएल राहुल (100 रन), ध्रुव जुरेल (125 रन)और रविंद्र जडेजा (नाबाद 104 रन) के शतक जड़ने से वेस्टइंडीज की टीम शुक्रवार को दबाव में आ गई जिससे मेजबान टीम ने स्टंप तक पांच विकेट पर 448 रन बनाकर 286 रन की विशाल बढ़त हासिल की। रामपाल ने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा, ''शामार और अल्जारी का चोटिल होना हमारे लिए मुश्किल भरा रहा। जोहान लेने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे लेकिन इन चोटिल गेंदबाज की जगह लेना बड़ी जिम्मेदारी थी। हम तेज गेंदबाजी विभाग में देख सकते हैं कि जेडन सील्स के लिए कोई सहायक नह...