नई दिल्ली, जून 25 -- भारत के साथ दुश्मनी के बीच पाकिस्तान की संसद में इन दिनों केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की खूब तारीफ भी देखने को मिली। सांसद गोहर अली खान ने संसद में दिए गए एक तीखे भाषण में अपनी ही सरकार की बजट नीतियों की आलोचना करते हुए भारत की योजनाओं और निवेश को एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, "भारत हमारा दुश्मन हो सकता है, लेकिन कुछ सच्चाइयों को स्वीकार करना होगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में घोषणा की है कि देश में 10,000 नए मेडिकल सीट्स जोड़ी जाएंगी, जबकि हमारी सरकार स्वास्थ्य बजट में कटौती कर रही है।" गोहर अली खान ने भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा, "पाकिस्तान का कुल बजट 62 अरब डॉलर है, जबकि भारत में सिर्फ उत्तर प्रदेश का बजट 97 अरब डॉलर है। हमें यह समझना होगा कि ह...