नई दिल्ली, मई 13 -- Dassault Aviation Share: भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम के बाद पेरिस स्टॉक एक्सचेंज में राफेल ब्रांड के मालिक डसॉल्ट एविएशन के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान 3 प्रतिशत तक चढ़ गए थे। खबर लिखे जाने तक इसकी कीमत में 1% से अधिक की तेजी थी और यह यह शेयर 303.20 यूरो पर पहुंच गया। इससे पहले बीते सोमवार को यह शेयर 7% तक क्रैश हो गया था। बता दें कि 7 मई को भारतीय वायु सेना द्वारा "ऑपरेशन सिंदूर" चलाए जाने के बाद डसॉल्ट एविएशन के शेयरों में उछाल आया था। हालांकि, अब पाकिस्तान और अमेरिकी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने राफेल को मार गिराया है। बता दें कि डसॉल्ट एविएशन एक फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी है।क्या कहती है भारतीय सेना बता दें कि डसॉल्ट एविएशन राफेल लड़ाकू विमानों का निर्माण कर...