नई दिल्ली, जून 17 -- दुनिया में परमाणु रेस तेज हो रही है। हाल ही में आई SIPRI यानी स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट से यह साफ हुआ है। हालांकि, इस दौड़ में अब भी सिर्फ 9 ही देश शामिल हैं और सभी ने जनवरी 2024 से जनवरी 2025 के बीच परमाणु मोर्चे पर खुद को मजबूत किया है। आंकड़े बता रहे हैं कि दुनिया के करीब 90 प्रतिशत परमाणु हथियार तो सिर्फ रूस और अमेरिका के पास ही हैं।किन देशों के पास हैं परमाणु हथियार लिस्ट में अमेरिका और रूस के अलावा ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया और इजरायल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में कुल 12 हजार 241 परमाणु हथियार थे, जिनमें 9 हजार 614 सैन्य भंडार में थे। खास बात है कि करीब 3 हजार 912 परमाणु हथियार मिसाइलों और विमानों के साथ तैनात भी हैं।किस देश के पास कितने अमेरिका के पास कुल...