नेहा एल.एम. त्रिपाठी, अप्रैल 28 -- 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेते हुए सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया था। इसके अलावा अन्य कई कठोर कदम भी उठाए गए थे। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने अपनी हवाई सीमा पर भारतीय विमानों के उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस बैन की काट की दिशा में समाधान खोजने के लिए भारत सरकार ने विमानन कंपनियों से बातचीत शुरू कर दी है। केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं के अलावा व्यावसायिक चिंताओं को ध्यान में रखते हुए चर्चा की जा रही है। पाकिस्तान द्वारा भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने का मतलब अंतरराष्ट्रीय यात्रा में व्यवधान है। इसकी वजह से खासकर उत्तर भारत से यूरोप, कनाडा और अम...