नई दिल्ली, जून 23 -- Strait of Hormuz: दुनिया के सबसे बड़े ऊर्जा आपूर्ति क्षेत्रों में बढ़ते तनाव के बीच केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को कहा है कि दुनिया के तीसरे सबसे बड़े तेल आयातक और चौथे सबसे बड़े गैस खरीददार, भारत के पास कई हफ्तों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त ऊर्जा आपूर्ति है और भारत के पास आपूर्ति के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए हरदीप पुरी ने कहा, ''सरकार पिछले दो सप्ताह से पश्चिम एशिया में बदलती भू-राजनीतिक स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है।'' उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम पिछले कुछ सालों में अपनी आपूर्ति में विविधता लेकर आए हैं और अब हमारी आपूर्ति का एक बड़ा हिस्सा होर्मुज स्ट्रेट के माध्यम से नहीं आता है।''होर्मुज स्ट्रेट के जर...