नई दिल्ली, मई 9 -- 'ऑपरेशन सिंदूर' की वजह से बौखलाया पाकिस्तान अब जम्मू-कश्मीर और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में आम जनता को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है। घबराहट में वह सस्ती मिसाइलें और रॉकेट दाग रहा है। जम्मू, उधमपुर, सांबा, नगरोटा और पठानकोट में पाकिस्तान ने ड्रोन से हमले किए। हालांकि भारतीय डिफेंस सिस्टम से आसमान में ही रॉकेट और मिसाइलों को नेस्तनाबूत कर दिया गया। अमृतसर के कई गांवों में तबाह हुई मिसाइलों के टुकड़े पाए गए। इजरायल के पास आत्मरक्षा के लिए आयरन डोम है। उसी तरह भारत के पास भी ऐसे सुरक्षा कवच हैं जिनसे पाकिस्तान ही नहीं चीन भी खौफ खाता है। आधुनिक हथियारों की वजह से भारत पर आसमान से हमला करना भी आसान नहीं है। वहीं पाकिस्तान के अंदर तक घुसकर भारत कई बार आतंकी ठिकानों को तबाह कर चुका है। पाकिस्तान शर्म की वजह से खुलकर अपने द...